ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नौकरी के बदले आबरू की मांग किए जाने का मामला सामने आया है। बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची तीन छात्राओं से जॉब के बदले एक रात साथ बिताने की मांग का मामला सामने आया है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच से एक छात्रा ने 8 जनवरी को शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की है।
आपको बता दें कि इंटरव्यू पैनल में शामिल बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट ने छात्राओं को व्हाट्सएप मैसेज कर कहा कि अगर जॉब चाहिए तो एक रात देनी पड़ेगी। ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय में इंटरव्यू रखे गए थे यह इंटरव्यू बीज विकास निगम में संविदा भर्ती के लिए थे।
इसमें पीड़ित छात्राओं सहित कई प्रतिभागी इंटरव्यू देने पहुंचे। इंटरव्यू पैनल में भोपाल से आरोपी संजीव कुमार भी आया था इंटरव्यू के बाद आरोपी ने छात्राओं को मैसेज किया था एक छात्रा ने इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच से की। वहीं मामला सामने आने के बाद बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने आरोपी अधिकारी को बर्खास्त करने के निर्देश दे दिए हैं।
Post a Comment