अयोध्या | अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होनी है. अब मंदिर के लिए पुजारियों का चयन कर लिया गया है. भव्य राम मंदिर के लिए 6 नए पुजारी चुने गए हैं. आज सुबह हनुमानगढ़ी में इनको पूजा का जिम्मा सौंपा गया है. सभी पुजारियों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है. इनका चयन कड़े प्रशिक्षण और कई परीक्षाओं के बाद हुआ है.

पुजारियों को भगवान की आरती से लेकर पूजा तक की खास ट्रेनिंग दी गई है. पुजारियों को ट्रेनिंग के लिए सुबह तीन बजे उठा दिया जाता था. इसके बाद पुजारी नित्य क्रिया कर साढ़े चार बजे से देर शाम तक ट्रेनिंग में ही लगे रहते थे. अयोध्या में 22 पुजारियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी.


Post a Comment

Previous Post Next Post