इंदौर | विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कुल 7 वार्डों में 1 वर्ष से 15 वर्ष तक के करीब 20 हजार से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाव के लिए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने स्वेटर वितरित किए और कहा कि इस क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों को हाईटेक बनाएंगे। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की व्यस्तता के चलते उनके पुत्र पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र का जिम्मा संभाल लिया है।
उन्होंने कल वार्ड क्रमांक 12 में करीब 4500, वार्ड 11 में 3500, वार्ड 17 में 6500, वार्ड 16 में 3500 और वार्ड 1 में 2000 को मिलाकर कुल 20 हजार बच्चों को स्वेटर वितरित किए। 7 वार्डों में फिलहाल स्वेटरों का वितरण हो चुका है। आगमी दिनों में पिछले दो दिनों में भी आकाश द्वारा अलग-अलग दिन बचे हुए 10 वार्डों में भी हजारों स्वेटर वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर मौजूद आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का संकल्प है कि हम क्षेत्र 1 के सभी सरकारी स्कूलों को भी हाईटेक बनाएंगे। साथ ही सभी सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर लैब, फर्नीचर, बच्चों की फिसलपट्टी, झूले इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी।
Post a Comment