इंदौर | आज दोपहर एक निजी स्कूल बस मुड़ते समय बेकाबू हो गई और एक दुकानदार को कुचल दिया, घटना में एक अन्य बुजुर्ग भी घायल हो गया है। जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि स्कूल के बच्चों को ले जा रही लॉरेंस स्कूल की बस ब्रिज उतरने के बाद मुड़ते समय एक दुकान में जा घुसी।
घटना में दुकान में बैठा व्यक्ती बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। लोगों की भीड़ ने बस चालक को पकडकर पुलिस को सोपा, बस को भी थाने ले जाया गया है। वहीं बस की चपेट में आए एक्टिवा सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Post a Comment