इंदौर। एक महिला की संदिग्ध मौत के बाद उसके पति ने पड़ोसियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पति का कहना है कि जुलाई में पत्नी को पड़ोसियों ने एसिड पिलाया था। उसके बाद उन्होंने 31 तारीख को उसके साथ मारपीट भी की थी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के पति ने बाणगंगा थाने के एक पुलिसकर्मी पर रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप भी लगाया है।
46 साल की कांताबाई पति चुन्नीलाल अहिरवार निवासी रस्सी मैदान झोपड़पट्टी की मंगलवार को एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चुन्नीलाल का कहना है कि कांताबाई के साथ 31 दिसंबर को पड़ोसी विनोद, हरिप्रसाद सहित उनके परिवार के लोगों ने मारपीट की थी, जिससे उसके पेट में लगी नली निकल गई थी। उसे बाणगंगा थाने ले जाया गया तो वहां मौजूद एक हेड साहब ने रिपोर्ट नहीं लिखी और कहा कि अस्पताल लेकर जाओ, वहां बयान लेकर रिपोर्ट लिखेंगे। इसके बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
Post a Comment