इंदौर | देर रात इंदौर के चन्दन नगर थाने में एक ड्रग्स पेडलर का जुलूस निकाला गया। आरोपी द्वारा इलाके में लंबे समय से ड्रग्स और जहरीली शराब बेचीं जा रही थी। पुलिस को काफी वक्त से आरोपी की तलाश थी। बैखोफ बदमाश द्वारा इलाके में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी। जुलूस के दौरान पेडलर ने कहा- ड्रग्स बेचना पाप है और पुलिस हमारी बाप है।
थाना प्रभारी इन्द्रमणि पटेल के अनुसार कुछ दिनों पहले इलाके में ड्रग्स बेचने वाले दो आरोपी सचिन और सुनील नाम के दो ड्रग्स पेडलर ब्राउन शुगर बेचते हुए कुछ समय पहले गिरफ्तार किये गए थे। दोनों आरोपी द्वारा पुलिस को बताया गया था कि विजय काला निवासी रामानंद नगर नामक आरोपी इलाके में जहरीली शराब और ब्राउन शुगर बेचता है। जिसकी पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। गुरुवार देर रात विजय इलाके में किसी को जहरीली शराब की डिलीवरी करने आया था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
तीन साल पहले 70 करोड़ की ड्रग्स बरामद की थी
वर्ष 2020 में क्राइम ब्रांच ने एक टेंट व्यवसायी सहित चार लोगों को पकड़कर 70 करोड़ की ड्रग्स बरामद की थी। जब इनसे पूछताछ हुई और जांच-पड़ताल की तो पता चला कि यह एक बहुत बड़ा रैकेट है जो देशभर में काम कर रहा था। इंदौर में पकड़े गए चार लोगों की निशानदेही पर इस गिरोह के सदस्यों को राजस्थान, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गोवा, मध्यप्रदेश के अलावा कई और राज्यों से गिरफ्तार किया गया था। बात की जाये वर्ष 2022 की तो पिछले वर्ष 10 माह में क्राइम ब्रांच ने 80 और नारकोटिक्स विंग ने 51 तस्करों को पकड़कर करोड़ों की ड्रग्स जब्त की थी। जबकि 2021 में 1337 और 2020 में 937 लोगों को पकड़ा गया था। यह आंकड़ा दो साल में लगभग दोगुना हो गया है।
Post a Comment