जयपुर के जवाहर सर्किल थाना परिसर में एक सफ़ेद रंग की फोर्ड एंडेवर गाड़ी खड़ी हुई है. गाड़ी के शीशे पर विधानसभा में प्रवेश का विधयाक पास लगा हुआ है. पुलिस का दावा है कि 26 दिसंबर की देर रात इसी गाड़ी से कुचलकर एक युवती की हत्या कर दी गई थी.
इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें फोर्ड एंडेवर कार एक युवती और युवक को कुचलने के बाद फरार होती दिखाई दे रही है. पुलिस ने इस वारदात के अभियुक्त तीस साल के मंगेश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त मंगेश को गुरुवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया.
जवाहर सर्किल थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बीबीसी से कहा है, "आज अभियुक्त मंगेश को कोर्ट में पेश कर दो जनवरी तक रिमांड पर लिया है. हम अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ करेंगे." पुलिस ने इस घटना में घायल राजकुमार जाट की शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज की है जो मृतक युवती के दोस्त भी हैं. इस घटना के संबंध में हत्या और हत्या की कोशिश के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया है.
ये घना जवाहर सर्किल थाना इलाक़े में मालवीय नगर के एंडएवर होटल के ठीक सामने सुबह होने से कुछ देर पहले की है. पूर्वी जयपुर के डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बीबीसी हिंदी से फ़ोन पर घटना की जानकारी देते हुए कहा, "एवरलैंड होटल के रूफटॉप पर रेस्टोरेंट का काम चल रहा था, इसका एक जनवरी को उद्घाटन होना है."
"मृतका उमा सुथार और राजकुमार ग्यारह बजे होटल पहुंचे थे. होटल मालिक विशाल भी होटल आया जो कि अभियुक्त मंगेश और राजकुमार का परिचित है." अभी तक की पुलिस जांच में पता चला है कि अभियुक्त और शिकायतकर्ता अलग-अलग जगह से शराब पी कर अलग-अलग समय पर होटल आए. इनके कॉमन फ्रेंड भी होटल आए.
Post a Comment