इंदौर | इंदौर के एक अधिवक्ता ने अब भाजपा की जीत के बाद लाडली योजना पात्र बहनों के लिए एक अहम फैसला लिया है। अधिवक्ता वैभव जायसवाल अब पूरे मध्यप्रदेश की लाडली योजना पात्र बहनों की कानूनी मदद निशुक्ल करेंगे। बहनों के केस को वो निशुल्क कोर्ट में लड़ेंगे।
भाजपा की बड़ी जीत मध्यप्रदेश में होने के बाद इंदौर के अधिवक्ता वैभव जायसवाल ने लाडली बहनों को जीत का बड़ा कारण बताया है और अब वैभव ने सभी पात्र लाडली योजना बहनों को निःशुल्क कानूनी मदद उनके कोर्ट केस लड़ने की पहल की है। उन्होंने बताया कि कानूनी रूप से हाई कोर्ट या जिला न्यायालय में जरूरत पड़ती है तो यह उनका भाई उनके साथ खड़ा रहेगा। इसके साथ वैभव ने यह भी कहा कि कई महिलाओं हैं जो संलिप्त नहीं हो पाई है। डीबीटी की समस्या आ रही उनको भी संलिप्त करने का प्रयास भी करेंगे।
Post a Comment