भोपाल | बुरहानपुर से मिली हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह शेरा (Surendra Singh Shera) फूट-फूट कर रोए. उन्होंने अपनी हार की ठीकरा कमलनाथ (Kamalnath) फोड़ा. ‘शेरा’ ने पर कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कांग्रेस संगठन और कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया. सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि कांग्रेस (Congress) संगठन ने मेरी कोई मदद नहीं की. मेरे खिलाफ काम किया.

वहीं, कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए शेरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मेरे लिए प्रचार करने नहीं आए. बता दें कि बुरहानपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्चना दीदी से जीत दर्ज की है. अर्चना ने कांग्रेस प्रत्याशी शेरा को 31171 वोटों से शिकस्त दी है. हार के बाद वह फफक फफक कर रो पड़े. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की बी टीम यानी AIMIM की वजह से मैं हार गया.

31 हजार वोटों से हारे ‘शेरा’

शेरा ने कहा कि मेरी हार 31 हजार वोट से हुई जबकि AIMIM प्रत्याशी को 34 हजार वोट मिले. कांग्रेस नेता शेरा ने कहा कि अगर पार्टी को मुझे खंडवा लोकसभा से चुनाव लड़वाना चाहती है तो अभी से प्रत्याशी बना दें तब जाकर ही फौज खड़ी होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post