इंदौर। अगर आप में हुनर है और आप मेहनती है तो सपने जरूर पूरे होते हैं। जहां तक बात अभिनय की दुनिया की है तो हुनरमंद और मेहनत करने वालों को मुंबई में मौका जरूर मिलता है। यह बात अलग है कि हर क्षेत्र की तरह इसमें भी शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है।

कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं जो आपको दिग्भ्रमित भी करते हैं और प्रोत्साहित भी करते हैं। यदि आप पूरी मेहनत के साथ काम तलाश कर रहे हैं तो फिर देर से ही सही पर आपको काम भी मिलता है और अच्छा काम करने पर पहचान भी मिलती है। बस आपके अंदर सब्र का होना जरूरी है।

यह कहना है इंदौर की कलाकार कीर्ति चौधरी का जल्द ही स्टार प्लस के धारावाहिक ‘कुछ अनकही सी’ में नजर आने वाली हैं। इस धारावाहिक में वे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इंदौर की रहने वाली कीर्ति ने अनुभव साझा करते हुए कहती हैं कि यह धारावाहिक मेरे लिए भगवान का दिया तोहफा है। मैं तो दीपावली का पर्व परिवार के साथ मनाने इंदौर आई हुई थी और शो के आडिशन के लिए फोन आया। घर से ही 30 सेकंड का वीडियो बनाकर भेजा और मेरा चयन हो गया।

इस धारावाहिक में कार्य करने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं क्योंकि मैंने अभी तक जितने धारावाहिकों में कार्य किया सबमें कुछ नया सिखने को मिला है। मेरा मानना है कि कलाकार के जीवन में सीखने का सिलसिला कभी खत्म नहीं होता। हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post