मुंबई | ड्रग्स की लग कितनी खतरनाक हो सकती है, इसका एक बड़ा उदाहरण मुंबई से सामने आया है। यहां पति-पत्नी द्वारा ड्रग्स के लिए पैसा न होने पर अपने ही बच्चे को बेच देने का हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी लगते ही कड़ी कार्रवाई की है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 4 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मुंबई के अंधेरी इलाके में एक दंपत्ति द्वारा नशे की लत के लिए पैसे जुटाने के लिए अपने ही दो बच्चों को बेचने देने की घटना सामने आई है। जैसे ही इसकी जानकारी लड़के के परिवार वाले को हुई तो पूरा मामला सामने आ गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दंपत्ति और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी दंपत्ति ने लड़के को 60 हजार रुपये और एक महीने की बच्ची को 14 हजार रुपये में बेच दिया।
Post a Comment