राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: तिजारा में भाजपा व कांग्रेस के बीच मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं। सामान्य वर्ग की तिजारा सीट पर भाजपा ने अलवर सांसद महंत बालकनाथ को चुनाव मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने बसपा से आए इमरान खान पर दाव खेला है। 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों अलवर लोकसभा सीट पर आमने-सामने हो चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी इमरान तब बसपा से चुनाव लड़े थे। असपा के उदमीराम पोसवाल भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं।
वोटों का बंटवारा रोकने का प्रयास
तिजारा विधानसभा क्षेत्र हरियाणा से सटा है। इसके एक तरफ रेवाड़ी, दूसरी तरफ नूंह मेवात है। हरियाणा की हवा से तिजारा की राजनीति अछूती नहीं रही है। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव में यहां ध्रुवीकरण से बच पाना आसान नहीं है। दोनों ही प्रमुख दल वोटों के बंटवारे को लेकर चौकन्ने हैं। इसका कारण है कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में यहां मेव समुदाय के दो प्रत्याशी खड़े होने से वोटों का बंटवारा हुआ, जिससे यहां एक बार भाजपा और दूसरी बार बसपा प्रत्याशी को जीत मिली। मेव समुदाय इस बार यह गलती दोहराता नहीं दिख रहा। वहीं भगवा खेमा भी वोटों का बंटवारा रोकने के प्रयास में जुटा है। रोहतक स्थित अस्थल बोहर मठ के महंत बालकनाथ की चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे मठ से जुड़े लोग हिंदुत्व के मुद्दे को धार देने में कसर नहीं छोड़ रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को मेवात का पूरा समर्थन मिल रहा है।
दिग्गजों की नजर
तिजारा सीट पर कांग्रेस एवं भाजपा के दिग्गज नेताओं की लगातार नजर बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कस्बे में बड़ी सभा कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी भाजपा प्रत्याशी के लिए गांव-कस्बों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही सचिन पायलट व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी सभा कर चुके हैं।
Post a Comment