ग्वालियर अपहरण कांड में बड़ा अपडेट, छात्रा गुना से बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार, उज्जैन लेकर भागने का था प्लान

ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. नकाबपोश आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अपहरण की गई छात्रा को भी पुलिस ने गुना के एक लॉज से बरामद कर लिया है. बता दें, 20 नवंबर को दो मोटरसाइकिल नकाबपोशों ने दिन दहाड़े एक छात्रा का अपहरण कर लिया था. घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. पेट्रोल पंप से कई लोगों की मौजूदगी के बीच छात्रा को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए थे. सोमवार को झांसी रोड इलाके में हुए छात्रा के अपहरण में पुलिस ने रोहित कुशवाहा नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मोटरसाइकिल से छात्रा को लेकर फरार हुआ रोहित छात्रा का परिचित बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले रोहित के खिलाफ छात्रा के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी. परिजनों ने अपनी शिकायत में युवक के घर में घुसने की बात बताई थी. वहीं पुलिस ने इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की संभावना भी जताई थी. अब पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करेगी. पुलिस ने देर रात आरोपी को गुना से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद पूछताछ में आरोपी द्वारा अगवा की गई छात्रा को उज्जैन लेकर जाने का प्लान था.

दिनदहाड़े किया था छात्रा का अपहरण

बता दें, सोमवार 20 नवंबर को ग्वालियर के बस स्टैंड स्थित चंद्रवदनी पेट्रोल स्टेशन से दिनदहाड़े बीए की छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. बस से रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर आयी छात्रा का नकाबपोश युवकों ने अपहरण कर लिया था. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया था कि आरोपियों में एक संदिग्ध युवक भिंड का रहने वाला है.

सीसीटीवी के आधार पर हुई आरोपियों की तलाश

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु की थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अगवा की गई छात्रा को गुना के एक लॉज से बरामद किया है. ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों मे से एक आदमी को लहार से पकड़ लिया गया है. आरोपी की पहचान रोहित कुशवाह के रूप से हुई है. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post