उज्जैन | मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के झारडा तहसील में 10 वर्ष की मासूम नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी शादीशुदा है और घर मे बने टांड से सामान उतरवाने के बहाने बच्ची को बुलाकर ले गया था। वहां उसने बच्चे के साथ दरिंदगी कर अधनंगी हालत में छोड़ दिया। बच्ची रोती चीखती भागती हुई घर पहुंची तो मां बुरी तरह घबरा गई और पूछने पर बालिका ने अपनी मां को बताया। जानकारी लगते ही माता-पिता और परिवारजन झारड़ा थाने पहुचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही सीएम की सभा में शामिल एसडीओपी और थाना प्रभारी सभा छोड़कर थाने पहुंचे और महिला और बच्ची का वीडियोग्राफी बयान लिया गया।

उज्जैन शहर में सतना से आई बच्ची से दुष्कर्म के मामले के बाद एक और नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आ गया। यहां झारड़ा से 18 किलोमीटर दूर गांव में रहने वाले एक शादीशुदा युवक ने 10 साल की नाबालिक बच्ची के साथ घर में बन टांड से सामान उतारने के बहाने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। उसी दिन उज्जैन में सीएम शिवराज सिंह की चुनावी सभा हो रही थी। और गांव के ज्यादातर लोग सीएम की सभा सुनने पहुंचे थे। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण जन आक्रोशित हो गए और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को सीएम की सभा के दौरान 12:30 की बताई जा रही है। इस दौरान बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची थी और उसे अधनंगी हालत में देख मां घबरा गई थी। परीजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म पोक्सो एक्ट के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नितेश भार्गव ने बताया कि मामले की सूचना लगते ही आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई और आरोपी को उसके दोस्त के घर से बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने नशे में अपराध करना स्वीकार किया है। और अभी उससे पूछताछ की जा रही है। शिकायत के आधार पर पास्को एक्ट दुष्कर्म के साथ अन्य धारा में मामला दर्ज किया है पूछताछ के बाद आरोपी को जिला न्यायलय में पेश किया जाएगा।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post