नई दिल्ली। बीती देर रात आए भूकंप ने नेपाल की धरती को हिला कर रख दिया है। नेपाल में अब तक करीब 154 लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल में आए भूकंप का असर दिल्ली, नोएडा, भोपाल, वाराणसी, लखनऊ, पटना और भी कई जगहों पर महसूस किए गए।

भूकंप के बाद कई जगहों से लोगों की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए जिसमें लोग अपने घरों को छोड़ कर बाहर सड़कों पर दिखाई दे रहे थे। भूकंप के बाद लोगों में डर का माहौल था।

4 नवंबर, 2023 को जजरकोट जिले के पिपलडांडा गांव में आए भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त घर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने 4 नवंबर को बताया कि नेपाल के सुदूर इलाके में रात भर आए भूकंप में कम से कम 132 लोग मारे गए। भूकंप के बाद लोगों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में सेना मौजूद है।


Post a Comment

Previous Post Next Post