जवाबदेही नजर : चौराहों पर नदारद पुलिस
इंदौर। ट्रैफिक सुधारने को लेकर की गई हर कवायद फेल हो रही है। इसके पीछे का कारण चौराहों पर पुलिस का नदारद रहना और दो पहिया वाहन चालकों को नियमों के तहत वाहन नहीं चलाना। शहर के हर चौराहे पर रेड सिग्नल पर जंप करते दो पहिया चालक नजर आ जाएंगे। कुल मिलाकर मनमौजी हो गए हैं बाइकर्स, चौराहों पर कुछ सेकंड भी इंतजार नहीं कर सकते, जहां से जगह मिली वहीं से वाहन निकालने की जद्दोदहद करते नजर आ रहे हैं।
जवाबदेही एलआईजी चौराहे की हकीकत वीडियो के माध्यम से जिम्मेदारों के सामने रख रहा है कि कहां है आपकी ट्रैफिक पुलिस? यदि आपको लगता है कि शहर का ट्रैफिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुधर रहा है तो यह गलतफहमी है...। जब तक ट्रैफिक जवान सख्ती नहीं करेंगे, तब तक बाइकर्स नियमों को नजरअंदाज कर वाहन चलाते ही रहेंगे और ट्रैफिक व्यवस्था कभी नहीं सुधरेगी...।
Post a Comment