इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में गोवंश की हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने प्रारंभिक रुप से पूछताछ करने के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है।
घटना एमआर-09 की है। बजरंग दल के पदाधिकारी तन्नू शर्मा
के मुताबिक, सूचना मिली थी कि खेत में तीन गोवंश के शव पड़े हैं। शर्मा ने कहा कि गोवंश
को जहर देकर मारा गया है। थोड़ी देर बाद हिंदू संगठन से जुड़े संदीप राने, जितेंद्र
शर्मा, जितेंद्र जादौन के साथ अन्य कार्यकर्ता भी पहुंच गए। आरोप लगाया गया है कि गोवंश
को उस्मान पटेल व जफर पटेल ने जहर देकर मारा है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने
पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में ले लिया।
दो अक्टूबर को भी खुड़ैल थाना क्षेत्र में गोवध की घटना सामने आई थी। मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने दो आरोपित अब्दुल मलिक व चांद मलिक को गिरफ्तार किया था। गोवंश की गला रेत कर हत्या की गई थी।
Post a Comment