भोपाल| झीलों की नगरी राजधानी भोपाल में बजट के हिसाब से गेस्ट हाउस खोजना एक मुश्किल टास्क होता है. खासकर मिडिल क्लास फैमिली और स्टूडेंस के लिए जरूरत के हिसाब ज्यादातर गेस्ट हाउस बहुत महंगे होते हैं. लेकिन एक ऐसा गेस्ट हाउस है जहां पर आपको मात्र 199 रुपए में रूम मिल जाता है. 

भोपाल के शाहपुर स्थित बंसल हॉस्पिटल के सामने आराध्या गेस्ट हाउस के मैनेजर ब्रजमोहन ने बताया कि, इस गेस्ट हाउस में यहां पर लोग पूरे मध्य प्रदेश से आते हैं. साथ ही दिल्ली मुंबई बड़े-बड़े शहरों से लोग भी यहां पर आते हैं. उन्होंने बताया कि होटल में ठहरने के लिए आपके पास पहचान पत्र का होना अनिवार्य है. पहचान पत्र जमा करा लिया जाता है और चेकआउट के वक्त लौटा दिया जाता है.

दो साल पहले शुरू किया था

मैनेजर ने बताया कि यहां पर पूरे मध्य प्रदेश के लोग बंसल हॉस्पिटल में अपना इलाज कराने आते हैं. ज्यादातर उन्हीं को जरूरत पड़ती है. इस होटल की और अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट से भी बच्चे पढ़ने के लिए भोपाल की कॉलेज में आते हैं तो यहां पर ठहरते हैं. हमने साल 2021 में 199 रुपए सिंगल बैडरूम शुरू किया था, क्योंकि भोपाल में आज के समय में 199 रुपए में रूम मिलन बेहद ही मुश्किल है. इस गेस्ट हाउस में टोटल 15 रूम है जो कि साल भर बुकिंग में रहते हैं. 

यहां पर भी है बेहतर सुविधाएं

अगर हम सुविधाओं की बात करें तो सिंगल बैडरूम के साथ पंखा कूलर वॉशरूम ड्रिंकिंग वॉटर के साथ आपको 24 घंटे के लिए मुहैया कराया जाता है. यहां 199 रुपये से कमरे का किराया शुरू होता है. एसी और नॉन एसी के कमरे हैं. बड़े और आरामदायक कमरे हैं. वॉशरूम में ठंडा और गर्म दोनों तरह का पानी आता है. कमरे और होटल में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है.

 


Post a Comment

Previous Post Next Post