शहडोल। शहडोल में करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। खेत में सिंचाई के लिए करंट फैलाया गया था, बाली टूट जाने से बिजली का तार खेत में गिर गई, जिसमें 15 वर्षीय बालक फंस गया और उसकी मौत हो गई है। घटना कोतवाली के जुगवारी के घोड्डई की है।

जानकारी के अनुसार इंद्रपाल पिता भगवान दीन चौधरी 15 वर्ष निवासी पड़मनिया खुर्द अपनी नानी के घर घोड्डई घूमने आया था। वह बकरी चराने जंगल गया था, शाम को वापस लौटते समय खेत में फैले करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम किया है।

पुलिस ने बताया कि खेत में पानी सिंचाई के लिए विद्युत पोल से लकड़ी की बल्ली के सहारे लाइन खींची गयी थी। शाम को हुई बारिश में बल्ली टूट गई, जिससे विद्युत तार नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में बालक आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कोतवाली का कहना है कि मामले पर लापरवाही पूर्वक बिजली की तार खेत से खींची गई थी, जिसकी वजह से बालक की मौत हुई है। जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले खेत मालिक पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post