इंदौर। इंदौर में एमवाय अस्पताल में मंगलवार को हंगामा हो गया। यहां एक मरीज ने तोड़फोड़ कर दी। मरीज को ऐसा करते देख सुरक्षाकर्मियों और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ा। पूछताछ में मरीज ने बताया कि डॉक्टर उसका इलाज नहीं कर रहे हैं। वह मनोचिकित्सा विभाग में डॉक्टर को दिखाने आया था। डॉक्टर के उपचार नहीं करने की स्थिति में वह दौड़ते हुए आया और केजुल्टी के यहाँ का कांच फोड़ दिया। फिर लेडीज बाथरूम में जाकर छिप गया। पुलिस ने बाहर निकालकर बाणगंगा के मानसिक अस्पताल भेजा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post