चुनावी साल और नेताओं के बयान गर्मी में उछलने वाले पारे के समान होता है और राजनीतिक मायने निकालने वाले त्वरित अपने शब्दबाण चला देते हैं...। ऐसा ही कुछ संबोधन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में कहे। 'मुख्यमंत्री चरण पादुका' योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका पहनाई। इस दौरान संबोधन में कहा कि मेरे जैसे भैया नहीं मिलेगा..., जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा...। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बहुत याद आएंगे उनके झूठ और उनकी घोषणाएं। फिर लोग उन्हें बहुत याद करेंगे। नेताओं की नोंक-झोंक तो चलती ही है, लेकिन जो कहा गया है, उससे यह मायने भी निकल रहे हैं कि मध्यप्रदेश में मुखिया का चेहरा बदलेगा! बहनों के सामने भी सवाल हो गया है कि याद आएंगे.... का मतलब यह तो नहीं कि ‘भैया’ की लागू की गई योजना पर आने वाले मुखिया की नजर रहेगी और वह उसे बंद कर देंगे। नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है। शुरूआती पांच साल मध्यप्रदेश के लिए स्वर्णिम रहे लेकिन उसके बाद जब योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के व्यापारियों का धन मुफ्त की रेवड़ी की तरह बांटा जाने लगा तो व्यापारी वर्ग काफी खफा हो गया है। सोशल मीडिया पर भी मुफ्त में बांटी जा रही रेवड़ी को लेकर गुस्सा वायरल हो चुका है। जिस तरह भंडारे होते हैं और आमजन को बुला-बुलाकर प्रसादी खिलाई जाती हैं, ठीक उसी तरह फ्री की रेवड़ी बांटने वाला कार्य है। यदि कोई किसी को मुफ्त में देना चाहता है तो भला कौन मना करेगा। बांटने वाला भले ही कंगाल हो जाए, लेने वाला कभी मना नहीं करेगा। कहावत भी है कि ‘दान में मिली गाय के दांत नहीं देखे जाते’... इसी तर्ज पर मध्यप्रदेश की राजनीति चल रही है। चाहे वर्तमान सरकार हो या आने वाली कोई भी सरकार सबने दान देने का संकल्प ले लिया है और आने वाले सालों में इसी तर्ज पर राजनीति चलती रहेगी। सरकारी आदेश भी जारी हो चुका है कि हितग्राहियों की की जानकारी निकाली जाएगी और उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा, जो इसके लिए पात्र होगा। दमोह में तो डरकर कई महिलाओं ने योजना से नाम हटाने का ऑनलाइन आवेदन दे दिया है। चुनाव होने के बाद जैसे ही हितग्राहियों की जानकारी निकाली जाएगी तो कई ऐसी लाड़ली बहनाएं सामने आएंगी, जो इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं..., ऐसे में वे जरूर शिवराज भैया को याद करेंगी...।

-जगजीतसिंह भाटिया

प्रधान संपादक

Post a Comment

Previous Post Next Post