शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिन पहले बुढ़ार निवासी एक बड़ा गांजा तस्कर पकड़ा गया था। गांजा तस्कर रोहित शर्मा के बयान पर साइबर सेल में पदस्थ एक एएसआई (एम) की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है।
दरअसल, कुछ
दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा गठित स्पेशल टीम ने ब्योहारी में गांजा
तस्कर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की थी। उसमें गांजा तस्कर रोहित शर्मा के कब्जे से
एक कुंतल के आसपास गांजा और एक लाख रुपये नकदी बरामद की थी। आरोपी रोहित शर्मा को जब
स्पेशल टीम ने पकड़ा और उसका बयान लिया तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित साइबर सेल
में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एम) अमित दीक्षित की भूमिका संदिग्ध पाई गई। उसके बाद
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई कर अमित दीक्षित को लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के
अनुसार, काफी समय से साइबर सेल प्रभारी उनिरीक्षक अमित दीक्षित गांजा तस्कर रोहित के
संपर्क में था। वहीं, सूत्रों से यह भी पता चला है कि गांजा तस्कर रोहित शर्मा साइबर
सेल प्रभारी अमित दीक्षित को गांजा तस्करी में उसकी मदद करने के एवज में मोटी रकम भी
देता था।
जानकारी के अनुसार, स्पेशल टीम
द्वारा एसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई के बाद पकड़े गए गांजा तस्कर रोहित शर्मा
का बयान लिया गया। उसमें उसने कई बड़े खुलासे किए। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुमार
प्रतीक का कहना है कि साइबर सेल कर्मी एएसआई (एम) अमित दीक्षित को तत्काल लाइन हाजिर
कर मामले की बारीकी से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे विधि सम्मत कार्रवाई की
जाएगी।
Post a Comment