नीमच। नीमच में जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज में सुबह एक 17 वर्षीय स्कूली छात्र की तीन हिस्सों में कटी हुई लाश मिली। लाश के कुछ हिस्सों में कीड़े लग चुके थे। सूचना पर एसपी अमितकुमार तोलानी, एएसपी नवल सिसौदिया मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद आसपास लोगों से घटना के बारे में चर्चा की। वहीं, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज जुटाकर मामले की जांच कर रही है।

एसपी तोलानी ने बताया कि 11 तारीख को उपरेड़ा गांव निवासी रोहित पिता दीपक मालवीय की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। परिजनों ने उसकी पहचान रोहित के रूप में की है। फिर भी डीएनए परीक्षण करवाया जा रहा है। जिसमें पुष्टि हो पाएगी। हम पता कर रहे हैं कि शव ट्रेचिंग ग्राउंड पर कैसे पहुंचा। इसके लिए आसपास इलाकों के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज की जांच करने सहित 11 तारीख को छात्र किस-किस के साथ रहा था और किस-किस से मिला था। उन लोगों से भी चर्चा की जा रही है। कॉल डिटेल से भी पता लगाया जा रहा है। मृतक छात्र के पिता का कहना है कि मेरा बेटा 11 तारीख को दो बजे घर से स्कूल के लिए निकला था फिर नहीं लौटा। बेटे की किसी से रंजिश नहीं थी। बस जन्माष्टमी के दिन कुछ लोगों से विवाद जरूर हुआ था।

Post a Comment

Previous Post Next Post