इंदौर। इंदौर में एबी रोड पर रविवार रात मॉल के पीछे पार्किंग में युवक-युवतियों के बीच मारपीट हो गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ। इधर, पुलिस ने वीडियो देखने के बाद जांच करने की बात कही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो विजयनगर इलाके के मॉल की पार्किग का बताया जा रहा है।

यहां युवकों के दो गुट के बीच जमकर विवाद हो रहा है। जिसमें एक युवती बचाव करते नजर आ रही है। युवकों ने बचाव के दौरान युवती के साथ भी मारपीट की। काफी देर तक डंडे ओर लात-घूंसों से मारपीट करते रहे। मामले में अफसरों तक वायरल वीडियो पहुंचे हैं। एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post