शहडोल। शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्र के चौकी झींक बिजुरी के जंगल में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन आरक्षक ने प्रेमी युगल से पैसे ले कर उन्हे छोड़ दिया। मामले की जानकारी एसपी को लगी तो एसपी ने हाजिर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल को छोड़ने के लिए रुपयों की लेन-देन करने और खुद को थाना प्रभारी बताकर धौंस जमाने वाले पुलिस आरक्षक तथा साथ देने वाले एएसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले झींक बिजुरी के जंगल में ग्रामीणों ने एक युवक-युवती को पकड़ा था। जिसकी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सिविल ड्रेस में पहुंचे आरक्षक राजीव प्रजापति को ग्रामीणों ने जोड़े को सुपुर्द किया। पता चला कि युवक किसी शासकीय अधिकारी के वाहन का चालक है। रास्ते में आरक्षक ने छोडने के एवज में दो लाख रुपये की मांग की और एक लाख ले भी लिए। इस मामले में एक एएसआई सेमलू की मिलीभगत भी सामने आई। शिकायत एसपी के पास पहुंची तो दोनों पुलिस कर्मियों को एसपी ने लाइन अटैच किया। मामले को लेकर एसपी ने एएसपी को जांच करने के आदेश दिए है।
Post a Comment