चंडीगढ़। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोने के 12 बिस्किट पकड़े हैं। यह सोना दुबई से इंडिगो की फ्लाइट में अवैध रूप से लाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
83 लाख रुपए
की कीमत का है सोना
कस्टम विभाग
के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी 1.4 किलो सोना ला रहे थे। इसकी भारतीय बाजार में कीमत
लगभग 83 लाख रुपए है। अभी इसकी जांच की जा रही है कि इनके पास दुबई से यह सोना खरीदने
के लिए पैसा कहां से आया था। यह पहले कितनी बार सोना ला चुके हैं। यह खुद अपना तस्करी
का काम करते हैं या किसी और के लिए यह सोना ला रहे थे।
तस्करी का अपनाया नया तरीका
आरोपियों में सोना तस्करी के लिए नया तरीका अपनाया है। आरोपी सिगरेट के पैकेट में रखकर सोना ला रहे थे, ताकि कस्टम विभाग की नजरों से बच जाएं, लेकिन कस्टम विभाग ने दोनों के प्रोफाइल को देखते हुए उनकी जांच की तो 12 बिस्किट बरामद हुए हैं।
Post a Comment