शहडोल। जिले के बुढ़ार विकासखंड से शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। मामला ग्राम पंचायत सकरा के डोंगरिया टोला के प्रधामिक स्कूल का है। यहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल पहुंचे बच्चों से गंदे शौचालय की सफाई कराई जा रही है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

जिले के जन शिक्षण केंद्र बुढ़ार के शासकीय प्राथमिक विद्यालय डोगरिया टोला में पढ़ने वाले मासूम छात्र-छात्राओं से स्कूल के गंदे शौचालय को साफ कराया जा रहा है। बच्चों से इस तरह का कार्य स्कूल प्रबंधन ही करा रहा है।

दरअसल स्कूल में खाना खाने के लिए लंच टाइम में मिलने वाली आधी छुट्टी में मासूम छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन की तरफ से बोला गया कि सभी बच्चे टॉयलेट साफ करेंगे। वहीं, बच्चों ने बताया कि वो लंबे समय से टॉयलेट और यूरिनल साफ करते आ रहे हैं।

एक तरफ प्रदेश की मुखिया छात्र-छात्राओं के लिए अनेक योजना ला रहे हैं और उनका हौसला बड़ा रहे हैं। तो दूसरी तरफ़ शिक्षा की मंदिर से ऐसी शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया में उसे वायरल कर दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें पहले भी कई बार इस प्रकार की तस्वीरें उजागर हुई पर कार्रवाई दबी रह गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post