इंदौर। इंदौर में एक कंपनी के डायरेक्टर ने अकाउंटेंट से दो बार छेड़छाड़ की। मामले में पीड़िता को परेशान होकर पुलिस में शिकायत करना पड़ी। सोमवार को इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी।
टीआई तारेश सोनी के मुताबिक अहमदाबाद की 26 वर्षीय युवती की शिकायत पर इको फेब सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेट आईरीश पार्क तलावली चांदा के मालिक संजय शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उसने 6 मार्च 2023 को अकाउंटेंट के पद पर काम शुरू किया।
यहां के मालिक संजय शर्मा ने कम्पनी जॉइन करने के बाद से ही मुझे ऑफिस में छेड़छाड़ व मानसिक प्रताड़ित भी किया जाता था। 31 मार्च 2023 को कंपनी के मालिक संजय शर्मा काम के सिलसिले में मुझे भोपाल लेकर गये। एमपी टूरिज्म का रिसोर्ट बुक किया। संजय शर्मा एक वर्कशॉप के बहाने मुझे रिसोर्ट ले गया। चूंकि मुझे शाम तक वापस इन्दौर आने का बोला गया। लेकिन इंदौर नहीं आए।
वर्कशाप के खत्म होने के बाद रात 10.30 बजे काम के बहाने संजय मेरे रुम में आये और मुझे साथ में सोफे पर बैठने का बोलने लगे। मैंने मना किया और मैं रुम से जाने लगी तो मेरा दूपट्टा खींच लिया। मैंने चिल्लाई तो जाते-जाते खुद के रुम में आने का फोर्स करते हुए कहा कि मैं 12.30 बजे तक तुम्हारा इंतजार करूंगा। मेरे रुम में आ जाना, कुछ काम है। मैंने उसे मना कर दिया और इन्दौर जाने की जिद की। तब उसने कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो नौकरी से भगा दूंगा और सैलरी भी नहीं दूंगा।
मैने उसी दिन अपने कजीन भाई को मोबाइल से पूरी घटना के बारे में बताया। अगले दिन भोपाल से आते समय मैंने संजय शर्मा को कहा कि वह आगे जॉब नहीं कर पाएगी। और अगले ही दिन अपना रिजाइन लेटर दे दिया। संजय ने वह लेटर फाड़ कर फेंक दिया। मुझसे कहा कि भोपाल में जो हुआ वह भूल जाओ। आगे से ऐसा नहीं होगा। तुम्हें काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसके तीन-चार दिन बाद उन्होंने मेरे साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। जैसे टेबल पर बैठे-बैठे मेरे पैर से पैर छूना, कागज, फाइल लेते वक्त हाथ को जबरन छूना, नजदीक से निकलना, बिना वजह अपने केबिन में बैठा कर रखना जैसी हरकतें शुरू कर दी। और इसी दौरान मेरी उनसे बहस हो गयी तब उन्होंने मुझे टर्मिनेशन टेलर दे दिया।
15 दिन नौकरी
करने के बाद 5 मई 2023 को नौकरी छोड़ दी। इसके बाद 12 मई 2023 को पीड़िता अपनी सैलरी
लेने गयी तब संजय शर्मा ने काफी समय तक ऑफिस में बैठाए रखा मुझे बेइज्जत कर ऑफिस से
भगा दिया। जब मैंने दूसरी कम्पनी में सर्च किया तब मुझे पता चला कि संजय ने मेरे बारे
में गलत फीडबैक दिया है।
तब मैंने संजय द्वारा लगातार
परेशान किये जाने के कारण 30 जून 2023 को आवेदन दिया तो संजय राजीनामा करने के लिये
दबाव बनाने लगा। पीड़िता परेशान होकर अहमदाबाद चली गयी। छुट्टी मिलने पर सोमवार को रिपोर्ट
करने इंदौर पहुंची।
Post a Comment