इंदौर। योगी आदित्यनाथ महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर रहे हैं। उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल का अभिषेक किया। मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा सीएम योगी को पूजन अभिषेक करा रहे हैं। महाकाल मंदिर में पूजन के बाद योगी भर्तृहरि गुफा के लिए रवाना होंगे।

इंदौर में इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे योगी

योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:00 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सीधा राजवाड़ा के लिए रवाना होंगे। यहां देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां 10 मिनट रुकने के बाद वे राजवाड़ा से नाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर करीब 2:30 बजे सीएम योगी नाथ मंदिर परिसर में 40 फीट के ध्वज स्तंभ का अनावरण करेंगे। अनावरण के बाद सीएम योगी माधवनाथ महाराज के दर्शन करेंगे और उद्बोधन देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post