इंदौर। शनिवार को वाल्मीकि समाज के आराध्य देव भगवान श्री गोगा देव के जन्मोत्सव होने से शहर के सफाई मित्र अवकाश पर हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने स्वच्छता जनभागीदारी के तहत झाडू लगाई। इसी के साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई।

सुबह 7.30 बजे मेयर पुष्यमित्र भार्गव, निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह व विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा राजबाडा से स्वच्छता जनभागीदारी अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर इन सभी ने राजबाडा, शिव विलास पैलेस, गुरुद्वारा रोड, आड़ा बाजार, गोपाल मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों में झाड़ू लगाई गई। इसके साथ ही कचरे का संग्रहण भी किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद रुपाली पेंढारकर, अपर कमिश्नर सिद्धार्थ जैन, महेश शर्मा एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी सफाई अभियान में शामिल हुए।


सांसद शंकर लालवानी, एमआईसी सदस्य राजेश उदावत व एनजीओ के पदाधिकारियों द्वारा द्वारा पलासिया चौराहा, एबी रोड, ग्रेटर कैलाश रोड एवं आसपास के क्षेत्र में झाडू लगाकर सफाई की। विधायक श्री रमेश मेंदोला, निगम कमिश्नर मुन्ना लाल यादव, एममआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, पार्षद रुपेश देवलिया मनोज मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा परदेशीपुरा चौराहा, पाटनीपुरा, एलआईजी, अटल द्वार क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक द्वारा सफाई का संदेश दिया गया।

इसी प्रकार पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ला एवं एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान द्वारा बड़ा गणपति, एमजी रोड, जिंसी चौराहा क्षेत्र में सफाई की गई। विधायक महेंद्र हार्डिया, एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाडिया व अन्य द्वारा 56 दुकान के आसपास के क्षेत्रों में सफाई की गई। पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा व अपर कमिश्नर अभय राजनांदगांवकर द्वारा भंवरकुआ क्षेत्र में सफाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post