दमोह। दमोह जिले की हटा तहसील मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित खेजरा गांव के लोग पक्की सड़क न होने से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने के बोर्ड गांव में लगवा दिए हैं। खेजरा से देवरी गांव मुख्यमार्ग तक पहुंच मार्ग नहीं बना है। जिससे ग्रामीण कीचड़ और दलदल भरे रास्ते से होकर निकलने को मजबूर हैं और इस कारण आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

सबसे ज्यादा परेशानी यहां से निकलने वाले स्कूली छात्रों को होती है, जो कीचड़ भरे कच्चे रास्ते से होकर नियमित स्कूल आते जाते हैं। लंबे समय से पक्की सड़क निर्माण की राह देख रहे ग्रामीणों ने अब आगामी विधानसभा चुनावों में बहिष्कार का मन बनाया है और गांव में पोस्टर भी चस्पा कर दिये हैं। रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मोहन सिंह, कमोद सिंह, मथुरा बंसल, रवि दुबे, परसोत्तम ने कहा कि खेजरा देवरी मार्ग निर्माण की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से करते आ रहे हैं। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य नहीं हो रहा। लिहाजा अब चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post