इंदौर। इंदौर के शिप्रा इलाके में एक युवक की चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के लोगों ने पिटाई कर दी। मामले में युवक ने बदनामी के डर से घर आकर जहर खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच के बाद छह लोगों के नाम सामने आए हैं। जिन्हें पुलिस ने आरोपी बनाया है। चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस दो की तलाश कर रही है।
टीआई गिरिजाशंकर
महोबिया के मुताबिक रूपेश पुत्र प्रभुदयाल भटेले निवासी चद्दर कॉलोनी महादेव सहारा
कॉलोनी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस को जांच की तो पता चला कि
अनिकेत पुत्र रमेश यादव निवासी महादेव सहारा मांगलिया, हर्ष पुत्र जितेन्द्र यादव,
दीपक पुत्र श्रीनाथ माौर्य, शुभम पुत्र जगन्नाथ पटेल, राहुल और रोहित पुत्र सुखराम
गिरवाल ने मई 2023 में रूपेश के साथ बेल्ट, पाइप, लात घूंसों से चोरी का आरोप लगाते
हुए बधंक बनाकर मारपीट की।
इसके बाद आरोपियों ने देर रात
उसे घर छोड़कर आ गए। बाद में रूपेश ने बदनामी के डर से जहर खा लिया। उसकी अस्पताल में
मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद सभी को आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के मामले में
केस दर्ज किया है।
Post a Comment