उज्जैन। उज्जैन के चिंतामण ब्रिज पर तेज गति से आ रही बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुघर्टना में महिला की मौके पर मौत हो गई। पति और पोता घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकला था।
नीलगंगा थाना
पुलिस ने बताया कि शंकरपुर में रहने वाला नाथुलाल (60) पत्नी रंभाबाई (54) और पोते
अथर्व (10) के साथ चिंतामण मंदिर दर्शन करने गया था। जहां से दोपहर में 3:00 बजे लौटते
समय चिंतामण ब्रिज पर तेजगति से आई बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर पीछे
बैठी रंभाबाई की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। जबकि पति और पोता गंभीर घायल हुए है।
लोगों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी लगने पर परिजन अस्पताल
पहुंचे, जहां से पति और पोता को निजी अस्पताल में ले जाया गया। एसआई रविन्द्र कटारे
ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। चालक बस लेकर भाग
निकला था। जिसकी तलाश के लिये आसपास लगे कैमरे देखे जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में
मर्ग कायम किया और मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा है।
Post a Comment