इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों के बाद से चैकिंग में करीब 26 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है। आरोपियों ने इसे छिपाकर रखी थी। क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को सूचना मिली थी कि भय्यू उर्फ जुल्फिकार पुत्र मोहम्मद अली और उसका साथी संजय बोरसी निवासी विजय नगर ब्राउन शुगर के टिकट बेचने का काम करते हैं। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हे पकड़ा। आरोपियों के पास से चैकिंग में करीब 26 ग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर मिली है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
Post a Comment