नई दिल्ली। दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में चोरी के शक में एक युवक की खंभे से बांधकर पिटाई की गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह इलाके के जी4 ब्लॉक की है।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग बेरहमी से युवक को लाठी-डंडे से पीट रहे हैं। पीड़ित की पहचान 26 साल के इसार के रूप में हुई है।

मरने से पहले पिता को आपबीती सुनाई, पड़ोसी ने घर पहुंचाया

दम तोड़ने से पहले इसार ने अपने पिता को घटना के बारे में बताया था। पिता अब्दुल वाजिद के मुताबिक, सुबह करीब 5 बजे कुछ युवकों ने इसार को जी4 ब्लॉक के पास पकड़ लिया और उस पर चोरी करने का आरोप लगाया।

इसके बाद उन्होंने उसे एक खंभे से बांध दिया और लाठियों से उसकी पिटाई की। उन्होंने कहा कि हमलावर जी4 ब्लॉक के पास रहते थे। बाद में इसार का पड़ोसी आमिर उसे रिक्शे में घर ले आया और शाम करीब सात बजे युवक की मौत हो गई।

पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज

पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। DCP जॉय टिर्की ने कहा, वाजिद के मुताबिक, मंगलवार शाम जब वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा बाहर पड़ा दर्द से कराह रहा है। डीसीपी ने कहा, उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस इसार पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post