नई दिल्ली। दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक 6 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। बच्ची एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि बच्ची से स्कूल बस में एक सीनियर छात्र ने छेड़छाड़ की थी। बच्ची के पेरेंट्स ने शिकायत की थी। अब स्कूल चैयरमेन ने बच्ची के पैरेंट्स पर केस वापस लेने का दबाव बनाया है।

घटना 23 अगस्त की है। मामले में दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने शुक्रवार 1 सितंबर को पुलिस को नोटिस जारी किया है। DCW ने पुलिस से एफआईआर की कॉपी भी मांगी है। ये भी पूछा है कि केस दर्ज करने में देरी की वजह भी बताएं।

बस से उतरने पर बच्ची का बैग पेशाब से भीगा था

बच्ची की मां के मुताबिक, 23 अगस्त को जब स्कूल बस ने बेटी को सोसाइटी गेट पर छोड़ा तो उसका बैग पेशाब से भीगा था। मां के पूछने पर बच्ची ने बताया कि उसके स्कूल के ही एक सीनियर स्टूडेंट ने बस में उससे छेड़छाड़ की है।

स्कूल चेयरमैन ने बच्ची की पहचान उजागर की

घटना के अगले दिन (24 अगस्त) बच्ची के माता-पिता प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से मिले और घटना की शिकायत की। बच्ची की मां ने आरोप लगाया कि 25 अगस्त को चेयरमैन ने उनसे शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। चेयरमैन पर बच्ची की पहचान उजागर करने का आरोप भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post