इंदौर। इंदौर जिला न्यायालय में बुधवार को दो पुलिसकर्मी भिड़ गए। एसआई और सिपाही ने जज के सामने ही एक-दूसरे को लात-घूंसों से पीट दिया। कोर्ट ने दोनों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एमजी रोड पुलिस इस मामले में केस दर्ज करेगी। सिपाही का नाम अभिषेक सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक मुल्जिम की पेशी को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी। मारपीट के दौरान कोर्ट रूम के बाहर गहमागहमी का माहौल हो गया।
इंदौर : कोर्ट रूम में भिड़े पुलिसकर्मी, जज के सामने सिपाही और एसआई में चले लात-घूंसे
jawabdehi
0
Comments
Tags
इंदौर
Post a Comment