सीहोर। सीहोर जिले के बिलकिसगंज जोड़ पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय बिलकिसगंज निवासी शुभम विश्वकर्मा शुक्रवार की सुबह अपनी बाइक से जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार युवक शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता ब्रजेश पटेल और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post