कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने भक्तबंशी झा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे पाकिस्तान में एक हैंडलर ने हनी ट्रैप में फंसाया था। यह शख्स सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंसियों को दे रहा था।
भक्तबंशी ने पाकिस्तान की आरुषि
शर्मा नाम की महिला के संपर्क में आने के बाद उसे दिल्ली में कई सैन्य ठिकानों की तस्वीरें
भेजीं। यहां तक कि उसने आरुषि के लिए ओटीपी और एक्टिव सिम कार्ड भी मैनेज किए।
Post a Comment