शिवपुरी। शिवपुरी में केरुआ गांव के नरवर-भितरवार मार्ग पर शनिवार सुबह चार बजे एक भैंसों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में वाहन तेज गति से जाते हुए सड़क से नीचे उतर गया। इस हादसे में पिकअप में बैठे चार लोगों की मौत हो गई और वाहन में सवार चार भैंसों की भी मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों मृतकों के शव निकलवाए और पीएम के लिए भेजे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे में मारे गए चार लोग राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले थे। शिवपुरी से भैंस खरीदकर वापस धौलपुर जा रहे थे।

वाहन में सवार मृतक आपस में रिश्तेदार

पुलिस ने बताया है कि भैंस से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। इसके बाद इस वाहन का पिछला हिस्सा केबिन को ऊपर चढ़ गया, जिससे केबिन में बैठे चार लोग इसमें दब गए और इनकी मौत हो गई। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस सड़क हादसे में मारे गए चारों लोग आपस में रिश्तेदार हैं।

वाहन को किया गया था मॉडिफाई

चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि पिकअप वाहन के लोडिंग वाले हिस्से को मॉडिफाई कर बड़ा बनवाया गया था। मगरौनी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान नासिर कुर्रेशी, सन्नू कुर्रेशी, समीर कुर्रेशी, और फरमान कुर्रेशी के रूप में हुई है। सभी राजस्थान के धौलपुर के रहने वाले थे। शिवपुरी से भैंस खरीदकर वापस धौलपुर जा रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post