उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर लाखों आस्थावानों की भारी भीड़ उमड़ी। जिन्होंने बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। चलित भस्म आरती के तहत दर्शन का क्रम रात्रि 2:30 बजे मंदिर के पट खुलते ही शुरू हुआ, जिसके बाद पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोमवार को गर्भगृह में पहुंचकर महाकाल का पूजन-अर्चन किया। उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ थी। सोमवार को छोड़कर मंदिर में प्रतिदिन बाबा महाकाल के गर्भगृह के पट अलसुबह 3 बजे खुलते हैं। लेकिन आज बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए आधे घंटे पहले जागे।
सोम प्रदोष
के विशेष संयोग पर पूजा-अर्चना
बाबा महाकाल के भक्त मध्यप्रदेश
के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर बाबा महाकाल के दर्शन
करने सपत्निक उज्जैन आए। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना
की। इस पूजन-अर्चन को करवाने वाले पंडित प्रदीप गुरु और पंडित यश गुरु ने बताया कि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर रुद्राभिषेक
पाठ के साथ भगवान का पूजन अर्चन किया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आज सोम प्रदोष
का विशेष संयोग भी है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्निक बाबा
महाकाल का विशेष पूजन अर्चन अभिषेक किया।
Post a Comment