एथेंस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर ग्रीस में हैं। यहां राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोउलो ने उन्हें सेरिमोनियल वेलकम दिया। उन्हें ग्रांड क्रॉस ऑफ ऑर्डर से भी सम्मानित किया गया। मोदी ने कहा- चंद्रयान की सफलता सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की है।

ग्रीस की राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘ग्रांड क्रॉस ऑफ ऑर्डर’ से भी सम्मानित किया। इसके बाद भारत और ग्रीस के बीच डेलिगेशन लेवल डायलॉग शुरू हुआ। इसमें मोदी और ग्रीस के प्रधानमंत्री भी शामिल हैं।

इसके पहले एथेंस पहुंचे PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट के बाहर भारतीय मूल के लोगों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने 'टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर' पर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

भारतीय समुदाय ने मोदी का स्वागत किया

भारतीय समुदाय ने मोदी को ग्रीस का पारंपरिक मुकुट भी पहनाया, जिसे हेड्रेस कहा जाता है। इससे पहले PM मोदी शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक दिन के दौरे पर यूरोपीय देश ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे थे। यहां एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री जॉर्ज जेरापेट्रिटिस ने उन्हें रिसीव किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रीस काफी समय से भारत की ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को खरीदने में दिलचस्पी दिखाता रहा है। ऐसे में PM मोदी के दौरे पर ग्रीस को ब्रह्मोस मिसाइल मिलने पर डील हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post