इंदौर। इंदौर में बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने नौकरी छूटने के तनाव में जान दे दी। दोपहर में बेटी ने तबीयत बिगड़ते देखी तो परिवार के लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद वह परिवार के लोग उसे एमवाय लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

बाणगंगा पुलिस के मुताबिक पार्वती (38) पुत्र सुरेश केलादिया निवासी बजरंग नगर को उपचार के लिये मंगलवार को रिश्तेदार एमवाय अस्पताल लेकर आए थे। यहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पार्वती की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी थी। यह देख बेटी ने अपने मौसी के बेटे को कॉल कर वहां बुलाया। दोनों उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पति सुरेश नजदीक ही अपने रिश्तेदार से मिलने पहुंचे थे।

एक माह पहले दंपती की छूट गई थी नौकरी

रिश्तेदार अजय ने बताया कि पार्वती और सुरेश सुपर कॉरीडोर इलाके में एक आईटी कंपनी में हाउस कीपिंग की नौकरी करते थे। एक माह पहले दोनों की नौकरी छूट गई थी। इसके बाद दोनों घर पर ही रहते थे। उनकी दो बेटियां है। संभवत: इसके चलते पार्वती को तनाव था। पुलिस के मुताबिक परिवार के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post