इंदौर। इंदौर में परदेशीपुरा में रहने वाले दो भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। आरोप यह भी है कि दोनों फरार हो गए हैं। उनके घर पर कोई नहीं है। बुधवार शाम को एडिशनल DCP के पास पहुंचे एक परिवार ने बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की शिकायत की। जिन पर आरोप लगाया गया है वह दोनों भाई फरियादी के ही बचपन के दोस्त हैं।

एमआर-10 में रहने वाले सिद्धार्थ जैन ने आदित्य और उसके भाई दीक्षान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वे शिकायत लेकर एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह के पास पहुंचे थे।

फरियादी सिद्धार्थ ने बताया आदित्य और दीक्षान ने आठ महीने माह पहले बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी के साथ माइनिंग के बिजनेस में रुपए इन्वेस्ट करने का झांसा दिया। निवेश के नाम पर 23 लाख से ज्यादा की ठगी कर दी और फरार हो गए हैं।

3 हजार के दिए 45 सौ, फिर 10 हजार मांगे

सिद्धार्थ जैन ने बताया आदित्य ने नवंबर 2022 में 3 हजार रुपए लिए। एक माह बाद प्रॉफिट सहित 4500 रुपए लौटाए। इसके बाद दोनों ने सिद्धार्थ से 10 हजार रुपए इन्वेस्ट करने के लिए कहा। बाद में 2 लाख रुपए इन्वेस्ट कराकर 32 हजार की दो किश्तें दीं। इसके बाद सिद्धार्थ से कहा कि ज्यादा प्रॉफिट के लिए इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाना होगी।

इस पर उसने ब्याज पर 12 लाख रुपए लेने के बाद मां और खुद की ज्वेलरी बेचकर 23 लाख से ज्यादा का अमाउंट दे दिया। पांच महीने से आदित्य और उसका भाई प्रॉफिट बढ़ने की बात करते हुए बाजार में रुपए इन्वेस्ट करने की बात करते रहे।

दोनों भाई जीते थे लग्जरी लाइफ, तीन कार, नोट गिनने की मशीन खरीदी

आदित्य और उसके भाई दीक्षान ने संकल्प शर्मा और जय जोशी से भी रुपए लिए थे। दोनों ने जब काफी तकादा किया तो संकल्प से लिए गए साढ़े पांच लाख के बदले आधा अमाउंट उसे वापस कर दिया। कुछ रुपए मार्केट में डूबने की बात कही। वहीं जय जोशी को भी कम अमाउंट वापस किया।

सिद्धार्थ ने बताया कि दोनों भाइयों ने जब सभी से रुपए लेना शुरू किए तो उनकी लाइफ स्टाइल बदल गई थी। दीक्षान ने तीन कार के अलावा दो महंगी बाइक भी खरीद ली थी। इनके पास नोट गिनने की मशीन भी थी। वह जब मेरे यहां रुपए लेने आए तो नोट गिनने की मशीन साथ लेकर आए थे। इसके फोटो और वीडियो भी Addl डीसीपी को सौंपे गए हैं। अभी पूरा परिवार घर बेचकर लापता हो गया है।

थाने में कर दी शिकायत, बयान के लिए बुलाया

सिद्धार्थ ने बताया कि कुछ दिन पहले जब उन्होंने रुपए को लेकर तकादा किया तो आरोपियों ने सिद्धार्थ के खिलाफ ही परदेशीपुरा थाने में रुपए को लेकर धमकाने की शिकायत कर दी। इस पर पुलिसकर्मी अजय सिंह कुशवाह ने बयान के लिए बुलाया। वह दो बार बयान देने के लिए पहुंचे लेकिन यहां आदित्य और उसका भाई दीक्षान ही नहीं आए। उन्होंने अन्य लोगों की लसूड़िया और विजय नगर में भी शिकायत की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post