मऊगंज।  उत्तर प्रदेश से आए बीजेपी विधायक के काफिले में शामिल तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक ट्रक ड्राइवर को रौंद दिया। सड़क हादसे में ड्राइवर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद काफिला बिना रुके ही आगे बढ़ गया। BJP विधायक का काफिला जैसे ही मनगवां थाना क्षेत्र पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मनगवां पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने BJP विधायक के काफिले को रोक लिया। लेकिन स्थानीय नेता की सिफारिश के बाद बिना कार्रवाई किए चंद मिनट में ही नेता की गाड़ी को छोड़ दिया गया।

इधर, घटना से गुस्साए मृतक ट्रक ड्राइवर के परिजन और स्थानीय लोगों ने हंगामा मचाते हुए सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिसके कारण चार घंटे से अधिक समय के लिए रीवा-मऊगंज हनुमना नेशनल हाइवे पूरी तरह से बाधित हो गया। इस दौरान हनुमना से वापस लौट रहे मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशानिक अधिकारियों के वाहन भी जाम में फंस गए। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के काफी समझाइश के बाद परिजन शव हटाने के लिए राजी हो गए, जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।

UP से आए BJP विधायक के काफिले ने ट्रक ड्राइवर को रौंदा

हनुमना थाना क्षेत्र के अटरिया गांव निवासी दुर्योधन पटेल पेशे से ट्रक चालक था। जो ट्रक लेकर अपने घर आया हुआ था। दुर्योधन पटेल सड़क किनारे ट्रक खड़ाकर पैदल अपने घर की ओर जाने लगा। तभी उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक का काफिला वहां से गुजरा और काफिले की सभी गाड़िया काफी तेज गति में थी, जिसकी चपेट में आने से ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद विधायक का काफिला मौके पर नहीं रुका और रीवा की तरफ रवाना हो गया।

मनगवां पुलिस ने काफिले को रोका और कुछ ही देर में छोड़ा

स्थानीय व्यक्ति ने मनगवां थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मनगवां थाना पुलिस की टीम ने बीजेपी विधायक के काफिले को रास्ते में ही रोक लिया। इसी दौरान किसी स्थानीय नेता के सिफारिश के बाद पुलिस ने बीजेपी विधायक के काफिले पर बिना कार्रवाई किए ही चंद मिनट के बाद रवाना कर दिया। ट्रक ड्राइवर की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर के शव को सड़क पर रखकर हाइवे जाम कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post