डबलिन।जसप्रीत बुमराह 11 महीने बाद शुक्रवार को इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। आयरलैंड दौरे पर टीम की कप्तानी कर रहे बुमराह पिछले साल सितंबर से कमर की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे।

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले उन्होंने कहा, 'रिहैबिलिटेशन के दौरान भी मैं टी-20 मैच की तैयारी नहीं कर रहा था। मैं हमेशा से वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा था। इस समय को मैंने कभी बुरे दौर की तरह नहीं समझा।'

बुमराह ने कहा, 'वापसी कर बहुत अच्छा लग रहा है। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में कड़ी मेहनत कर रहा था। काफी लम्बा रास्ता था, अब अच्छा लग रहा है।'

बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला मैच सितंबर 2022 में खेला था, जिसके बाद कमर के स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण उन्हें अपने क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा ब्रेक लेना पड़ा।

Post a Comment

Previous Post Next Post