नूंह। हरियाणा में नूंह जिले के तावड़ू में पुलिस और दंगाइयों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हो गई। नूंह पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक को गोली लगी है। पुलिस अरावली की पहाड़ियों में 31 जुलाई को हुई नूंह हिंसा के आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
पुलिस सूत्रों
के मुताबिक, सूचना मिली थी कि 2 दंगाई राजस्थान के रास्ते तावड़ू से होते हुए नूंह आ
रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें तावड़ू के पहाड़ी में रोकने की कोशिश की। आरोपियों
ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम गावरका
निवासी मुनफेद और सैकुल हैं। दोनों के पास से अवैध कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद की
गई है। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से 4 से 5 राउंड फायर हुए।
एनकाउंटर करीब एक घंटे तक चला।
Post a Comment