श्योपुर। विवाहिता से दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर एक परिवार के लोगों ने युवक को पेड़ से बांधकर उसकी लाठी डंडों से बड़ी ही बेरहमी से मारपीट कर दी। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म की धारा और आरोपी युवक की शिकायत पर महिला के ससुराल वालों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जिस युवक पर महिला से दरिंदगी करने का आरोप लगाया गया है, उसे पीड़ित महिला के परिजन पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। मामला मंगलवार को विजयपुर थाना इलाके के गांव का है।

बताया गया है कि, सबलगढ़ थाना इलाके के डिंगवार निवासी आरोपी रंजीत रावत पुत्र राम वेद रावत मंगलवार को विजयपुर थाना इलाके के एक गांव में अपनी बुआ के यहां आया था, इसी दौरान वह गांव के एक घर में पहुंच गया और उस परिवार के लोगों ने युवक पर उनके परिवार की महिला से दरिंदगी करने के आरोप लगाकर उसे पेड़ से बांध दिया और फिर लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो बुधवार की देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

एक ही गांव के रहने वाले है आरोपी और पीड़ित महिला

जिस युवक पर महिला के साथ घर में घुसकर दरिंदगी करने के आरोप लगाकर पेड़ से बांधकर पीटा गया है, वह आरोपी युवक उसी डिंगवार गांव का रहने वाला है, जहां की रहने वाली पीड़ित महिला है। आरोपी और फरियादी महिला इस वजह से एक दूसरे को जानते भी थे। इस महिला की शादी कुछ समय पहले ही विजयपुर इलाके के एक गांव में हुई है, अब वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाएं हो रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post