इंदौर। टेलीग्राम पर रिव्यू, सब्सक्राइब, लाईक करने संबंधी टास्क कम्प्लीट करने पर कमीशन के रूप में अच्छा पैसा कमाने का झांसा देकर साढ़े 8 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर करीब साढ़े सात लाख रुपए फ्रीज करवा दिए हैं। मामले में जांच की जा रही है।

राज्य साइबर सेल इंदौर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को मल्टीनेशनल कंपनी के कमर्शियल विभाग में कार्यरत शिकायतकर्ता द्वारा राज्य साइबर जोन इंदौर पर शिकायत की गई कि उसके साथ टेलीग्राम पर टास्क करने के नाम पर कुल 8 लाख 48 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। शिकायत पर पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर जांच की तो पाया कि संदिग्ध बैंक खातों में से आइसीआइसीआइ बैंक के खाते मे 2 लाख 50 हजार रुपए व पंजाब नेशनल बैंक के तीन खातों में क्रमशः 1लाख, 1 लाख 71 हजार तथा 2 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। पुलिस ने रुपए फ्रीज करवाए। मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post