इंदौर। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने शनिवार को शहर के 31 थानों के प्रभारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इनमें से चार थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। एक थाने की महिला टीआई को रक्षित केंद्र भेजा गया है। वहीं 26 थानों के प्रभार रक्षित केंद्र इंदौर में पदस्थ टीआई रैंक के अधिकारियों को सौंपे गए हैं। जिन चार थानों के प्रभारियों को नए थानों का प्रभार सौंपा गया है उनमें जूनी इंदौर, कनाडिया, पलासिया, राजेंद्र नगर और द्वारकापुरी शामिल हैं। जूनी इंदौर टीआई नीरज मेढा को आजाद नगर, कनाडिया टीआई जगदीश जमरे को पलासिया, पलासिया टीआई जितेन्द्र यादव को तुकोगंज, राजेन्द्र नगर टीआई सतीश पटेल को सदर बाजार और द्वारकापुरी टीआई अलका मेनिया का स्थानांतरण रक्षित केंद्र, इंदौर किया गया है।
Post a Comment